क्या यह विकास है या आने वाला हादसा? बिहार में खगड़िया के अलानी गांव में बने एक नए पुल को लेकर स्थानीय लोग दहशत में हैं. यह पुल उनकी जिंदगी आसान करने के बजाय ‘डेथ ट्रैप’ बन गया है. पुल पर कोई चेतावनी संकेत नहीं लगाए गए हैं. खतरनाक मोड़, जहां हर वक्त हादसे का डर मंडराता है. यह पुल किसी बड़े उद्देश्य को पूरा करता भी नहीं, तो फिर सवाल उठता है - यह भ्रष्टाचार है या लापरवाही? स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पुल उनके लिए सुविधा नहीं, बल्कि खतरे का कारण बन गया है. कई लोग रोजाना इस मोड़ से गुजरते हैं, जान जोखिम में डालकर. देखिए स्टेट मिरर की यह ग्राउंड रिपोर्ट.