दिल्ली में कुछ इलाकों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है, यमुना नदी के आस-पास रह रहे लोगों की झोपड़ी पानी में बह गई, लोग अपने समान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मौके पर पुलिस मौजूद है लोगो को पानी की तरफ जाने से रोक रही है. जब से स्टेट मिरर की टीम मौके पर पहुंची तो लोगों से बातचीत पता चला की कुछ लोगों को कैम्प की सुविधा दी गई है बाकी बाढ़ से पीड़ित लोगों को कैम्प की सुविधा नहीं दी गई, सड़कों खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, कुछ पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन या सरकार की तरफ़ से कोई सुविधा नहीं दी जा रही. हालांकि उनसे सवाल किया गया कि क्या अरविंद केजरीवाल की सरकार थी तब आप लोगों को सुविधा दी गई थी. तो इस पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में खाने-पानी या रहने की कोई दिक्कत नहीं थी. मगर बीजेपी की सरकार में बाढ़ में बहुत दिक्कत हो रही है, बच्चों के लिए कोई सुविधा नहीं है. केजरीवाल की सरकार में कैम्प में पंखा और सोने के लिए व्यवस्था की गई थी मगर इस सरकार में पानी और खाने में बहुत दिक्कत है.