आज हम आपको नोएडा के पास बसे बिसरख गांव की सैर कराते हैं, जिसे रावण की जन्मभूमि माना जाता है. इस गांव की सबसे खास बात यह है कि दशहरे पर रावण का पुतला नहीं जलाया जाता. स्थानीय लोग रावण को केवल खलनायक नहीं, बल्कि एक महान विद्वान, भगवान शिव के भक्त और ज्योतिष शास्त्र में निपुण मानते हैं. दशहरे के दिन बिसरख में रावण की स्मृति में हवन, कीर्तन और पूजा का आयोजन किया जाता है.