जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद किया है. उन्होंने गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकाली और कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हर विधानसभा क्षेत्र में गौ भक्त प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे, स्वामीजी ने गौ भक्तों से अपील की कि वे अपने वोट का इस्तेमाल गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने वाले नेताओं के पक्ष में करें. उन्होंने घोषणा की कि सनातनी हिन्दू और गौ भक्त मिलकर चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और जनता को जागरूक करेंगे. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का कहना है कि यह कदम न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है. उनका उद्देश्य बिहार में गौ रक्षा और सनातनी मूल्यों को मजबूत करना है.