भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन अपनी निजी ज़िंदगी में एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन फरवरी महीने में अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से शादी करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में होगी. यह समारोह भले ही भव्य होगा, लेकिन इसे पूरी तरह निजी रखा जाएगा. शादी में सिर्फ करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य और क्रिकेट व एंटरटेनमेंट जगत की कुछ चुनिंदा हस्तियां ही शामिल होंगी. हालांकि कपल की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन तैयारियां ज़ोरों पर हैं और प्राइवेसी व सिक्योरिटी पर खास ध्यान दिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, शिखर धवन खुद शादी की तैयारियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं. निजी जीवन के एक चुनौतीपूर्ण दौर के बाद यह शादी उनके लिए एक शांत, सकारात्मक और खुशहाल नई शुरुआत मानी जा रही है.