Begin typing your search...

कोई रो रहा तो कोई Zubeen के गा रहा गीत, शव को एक नजर देखने के लिए बेताब हुए फैंस- VIDEO

X
Zubeen Garg’s Last Journey | Fans Pay Emotional Tribute
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Sept 2025 11:23 AM IST

असम और पूरे भारत ने लोकप्रिय गायक, अभिनेता और समाजसेवी जुबीन गर्ग के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में निधन होने के बाद उनके शरीर को रविवार को गुवाहाटी लाया गया. गुवाहाटी में उनके निवास और गोपीनाथ बोरडोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हजारों फैंस ने अंतिम श्रद्धांजलि दी. फैंस ने 'जय जुबीन दा' के नारों के साथ उनके प्रसिद्ध गीत गाए और उनके अविस्मरणीय संगीत और मानवीय व्यक्तित्व को याद किया. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अधिकारियों के साथ दिल्ली में उनका पार्थिव शरीर प्राप्त किया और गुवाहाटी तक पहुंचाया. जुबीन गर्ग सिर्फ एक गायक नहीं थे; वह असम की संस्कृति और आत्मा की आवाज थे. उनका संगीत, प्रदर्शन और उनके आदर्श हमेशा फैंस के दिलों में जीवित रहेंगे.