Begin typing your search...
Expert View: मोकामा मर्डर से हिली बिहार की सियासत, भूमिहार वोटों पर क्या हो सकता है असर?
Bhumihar Voter | Dularchand Yadav | Bihar Politics | Election Analysis | Mokama | Exclusive
बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है. एक हत्या ने जातीय समीकरणों और चुनावी रणनीतियों को फिर से उलझा दिया है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस हत्याकांड का फायदा यादव उम्मीदवारों को मिलेगा? वहीं, भूमिहार वोट किस दिशा में झुकेंगे, इस पर भी सियासी हलकों में गहरी चर्चा चल रही है. इन्हीं अहम सवालों पर स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (क्राइम इनवेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने पटना में मौजूद वरिष्ठ राजनीतिक पत्रकार और विश्लेषक मुकेश बालयोगी से खास बातचीत की.





