Begin typing your search...

Expert View: लाल किला धमाके के जवाब में ‘एक्ट ऑफ वॉर’ के लिए बस इसका इंतजार...

X
Delhi Red Fort Car Bomb Blast | Chandni Chowk Explosion | Exclusive Analysis | China | Pakistan
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 12 Nov 2025 2:56 PM

10 नवंबर 2025 को सोमवार के दिन शाम के वक्त लाल किला और चांदनी चौक की रेड-लाइट पर हुए जबरदस्त कार-बम-विस्फोट ने, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ देर के लिए ही सही भारत और पाकिस्तान के बीच ‘ठहरे हुए संबंधों’ पर फिर से “आग में घी” डालने जैसा काम कर डाला है. इस धमाके में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो चुकी है. आखिर इस बम धमाके की आवाज कहां तक जाएगी? क्या इसके जवाब में अब हिंदुस्तानी हुकूमत, पाकिस्तान के खिलाफ “एक्ट ऑफ वॉर” जैसा सख्त कदम उठा पाने की स्थिति में है. आखिर क्यों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खामोश हैं 36 घंटे बाद तक. क्या इस दुस्साहसिक बम धमाके में चीन भारत की कोई मदद करेगा? अब पाकिस्तान कैसे अपनी गर्दन बचाएगा लाल किला कार बम धमाके से? इन्हीं तमाम सवालों के जवाब पाने की कोशिश में स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने एक्सक्लूसिव बात की, भारतीय फौज के रिटायर्ड ले. कर्नल जे एस सोढ़ी से.


ब्लास्ट
अगला लेख