दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अब करीब दो महीने का समय शेष है और सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. क्या बोलती दिल्ली की पेशकश में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रह चुके करतार सिंह तंवर, जो अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं, स्टेट मिरर से बातचीत के दौरान AAP को भ्रष्ट पार्टी करार दिया. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पार्टी के कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. चुनावी माहौल में उनके इन बयानों ने राजनीतिक बहस को और गरमा दिया है.