Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीनों का समय बचा है, और इस बार सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत से तैयारी कर रही हैं. इसी बीच, आम आदमी पार्टी ने 32 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पटेल नगर से आप के उम्मीदवार प्रवेश रतन ने स्टेट मिरर से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में अपनी राय दी. साथ ही, उन्होंने भाजपा से आप में शामिल होने का कारण भी बताया. आइए, इस एक नजर वीडियो में.