Begin typing your search...

असम में भावनाओं का सैलाब: जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ने रचा इतिहास, ‘रोइ रोइ बीनाले’ ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

X
Zubeen Garg’s Final Film “Roi Roi Binale” Breaks Records | Assam Pays Tribute with Love and Tears

असम में दिग्गज गायक-अभिनेता जुबिन गर्ग की आखिरी म्यूज़िकल ड्रामा फिल्म ‘रोइ रोइ बीनाले’ रिलीज़ होते ही इतिहास रच रही है. 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की. फिल्म ने पहले दिन ₹1.53 करोड़ भारत में और ₹1.71 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाए, जो असमिया फिल्म इंडस्ट्री का ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. 800 स्क्रीन्स, 30 शहर, 100% ऑक्यूपेंसी... और दर्शकों का पागलपन ऐसा कि कई जगह सुबह 4:25 बजे शो शुरू हुए और हॉल हाउसफुल रहे. बारिश के बीच हज़ारों लोग सुबह-सुबह लाइन में खड़े दिखे... सिर्फ इसलिए कि वे जुबिन को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देख सकें. भारी मांग के बाद 8 नई स्क्रीन्स जोड़ी गईं, और कई थिएटर्स ने अपनी सभी स्क्रीन्स सिर्फ इस फिल्म को समर्पित कर दीं... असम कैबिनेट ने यह भी घोषणा की कि फिल्म के टिकटों से मिलने वाला राज्य का जीएसटी हिस्सा कलागुरु आर्टिस्ट फाउंडेशन को दिया जाएगा, जिसे खुद जुबिन ने कलाकारों के हित में बनाया था. यह फिल्म साबित कर रही है कि महान कलाकार कभी नहीं जाते. जुबिन गर्ग आज भी असम की धड़कनों में गूंज रहे हैं… और हमेशा गूंजते रहेंगे.


असम न्‍यूज
अगला लेख