क्या आप जानते हैं कि कश्मीर में सेना भेजने में हुई देरी ने कैसे पूरे राज्य को टुकड़ों में बांट दिया? उस ऐतिहासिक फैसले के पीछे कौन था और उसने क्यों लिया ऐसा फैसला? कश्मीरी पंडित और विश्लेषक सुशील पंडित ने स्टेट मिरर के साथ बातचीत में इन घटनाओं की इनसाइड स्टोरी बताई जो आपको इतिहास की उन परतों से रूबरू कराएगी, जिन्हें अब तक जानबूझकर छिपाया गया. नेहरू, महाराजा हरि सिंह और ब्रिटिश राज के बीच चला असली शक्ति-युद्ध क्या था? क्या यह देरी केवल एक गलती थी या सोची-समझी रणनीति? और कैसे इस एक फैसले ने घाटी के लाखों लोगों की तक़दीर तय कर दी?