ग्लैमर, ड्रामा और स्पार्कल चाहिए? तो मिलिए इस साल के सबसे हॉट ब्यूटी ट्रेंड से - डिस्को लिप्स! 1970 के मशहूर डिस्को एरा से प्रेरित ये ट्रेंड अब लौट आया है, लेकिन इस बार और भी ज्यादा शाइन, रिफ्लेक्शन, और ग्लॉसी टेक्सचर के साथ. पुराने दौर की रेट्रो वाइब्स और आज की मॉडर्न मेकअप टेक्नोलॉजी का ये परफेक्ट ब्लेंड अब आपके होंठों पर भी दमक दिखाएगा. डिस्को लिप्स सिर्फ मेकअप नहीं, बल्कि कॉन्फिडेंस और फियरलेस एक्सप्रेशन का स्टाइल स्टेटमेंट हैं. माइली साइरस से लेकर रेड कारपेट तक, हर जगह ये ट्रेंड छाया हुआ है.