Begin typing your search...
VIDEO: किताब ने तोड़ी दोस्ती? एक दूसरे पर ये क्या आरोप लगा रहीं साक्षी मलिक और विनेश फोगाट
पहलवान साक्षी मलिक ने हाल में रिलीज हुई अपनी किताब ‘विटनेस’ में कई बड़ी बाते कही हैं. उन्होंने इस किताब में अपने करियर के संघर्षों और पहलवानों के आंदोलन को लेकर भी लिखा है. साक्षी मलिक ने आरोप लगाया है कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के करीबी लोगों ने उनके दिमाग में लालच भरना शुरू किया था. अब साक्षी मलिक के इस बयान पर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने भी जवाब दिया है. आइए जानते हैं कि दोनों ने क्या कहा है.