भारतीय पुलिस सेवा के 2001 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की अचानक ‘आत्महत्या’ ने राज्य के कई आईएएस और आईपीएस अफसरों की नींद उड़ा दी है. इस दबंग और बेखौफ पुलिस अधिकारी की अकाल मौत ने पुलिस, प्रशासनिक अफसरों और हरियाणा सरकार से सवाल उठाए हैं कि आखिर कोई वाई पूरन कुमार अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बेटियों को बिलखते छोड़कर सरकारी रिवॉल्वर से गोली क्यों चला देता है. इस मौत के पीछे की कहानी और उसके भीतर छिपे सवालों की तह तक पहुंचने की कोशिश स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर और क्राइम इनवेस्टिगेशन विशेषज्ञ संजीव चौहान ने की है.