दिल्ली के संसद मार्ग स्थित मस्जिद में समाजवादी पार्टी की बैठक के दौरान डिंपल यादव पर विवाद खड़ा हो गया है. मौलाना बरेलवी ने आरोप लगाया कि डिंपल ने मस्जिद का अपमान किया, क्योंकि उन्होंने सिर नहीं ढका और उनके पहनावे को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया. बैठक में अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव और ज़िया उर रहमान बर्क भी मौजूद थे. मामला सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में गरमा गया है.