State Mirror Hindi के पॉडकास्ट 'अनफिल्टर्ड अड्डा” के आज के खास मेहमान हैं 1974 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी और उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक डॉ. विक्रम सिंह... ये वही विक्रम सिंह हैं, जिन्होंने पुलिस अफसर बनने से पहले अपनी जवानी में कमंडलधारी दाढ़ी वाले साधु-सन्यासी-बैरागी बनकर अयोध्या के मंदिर में रहकर ध्यान और साधना की थी... आज स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर और क्राइम इन्वेस्टिगेशन विशेषज्ञ संजीव चौहान ने उनके साथ लंबी और एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस बातचीत में कई ऐसी कहानियां और अनुभव सामने आए, जिन्हें अब तक डॉ. विक्रम सिंह ने केवल अपने दिल और जेहन में संजो कर रखा था...