दिल्ली की नरेला विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 'स्टेर मिरर हिंदी' के खास कार्यक्रम 'क्या बोलती दिल्ली' में कहा कि सरकार कोई काम नहीं कर रही है. जाम की समस्या भी रहती है. केजरीवाल बसें फ्री चला रहे हैं. कभी-कभी तीन-चार दिन तक पानी नहीं आता है. हालांकि, इसका अनाउंसमेट पहले हो जाता है. एक युवक ने बताया कि नरेल में जलभराव की समस्या भी बरसात के मौसम में देखने को मिलती है. लोगों ने कहा कि जो हमें ज्यादा सुविधाएं देगा, हम उसी को वोट देंगे.