Begin typing your search...

'कृष्णा नगर से जीत सकती है बीजेपी', मुस्लिम युवा ने कहा- दिल्ली में बनेगी AAP की सरकार

X
Delhi Election 2025: इस बार दिल्ली की ताज पर केजरीवाल #voxpops #kejriwal
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 15 Jan 2025 6:37 PM

दिल्ली की कृष्णा नगर विधानसभा के मुस्लिम युवा ने 'स्टेर मिरर हिंदी' के खास कार्यक्रम 'क्या बोलती दिल्ली' में कहा कि कृष्णा नगर से बीजेपी जीत सकती है. उसके जीतने का चांस है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार भी AAP की सरकार बनेगी. हमें काम करना वाला चाहिए. मोदी जी अगर काम करेंगे तो हम उन्हें भी वोट देंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि बीजेपी की सरकार बनेगी.