Begin typing your search...

आने वाले साल भारत के लिए होंगे गोल्डन पीरियड, डॉ. शरद कोहली बोले- निवेश के नए पैटर्न को समझना बेहद जरूरी

X
Gold Silver Rate Today | Sharad Kohli | Trump | Stock Market Tips | Economic | FD | SIP | China
संजीव चौहान
Edited By: संजीव चौहान

Published on: 20 Jan 2026 3:01 PM

मशहूर अर्थशास्त्री और फाइनेंस एक्सपर्ट डॉ. शरद कोहली ने बताया कि आने वाला दशक भारत के लिए क्यों सबसे निर्णायक साबित हो सकता है. उन्होंने विदेशों में बदलती आर्थिक परिस्थितियों, घटते अवसरों और वैश्विक बाजार की सच्चाई पर खुलकर बात की. डॉ. कोहली का कहना है कि अब सिर्फ डॉलर और यूरो के पीछे भागने की मानसिकता फायदेमंद नहीं रही और निवेश के नए पैटर्न को समझना बेहद जरूरी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आज के समय में पैसा कहां और कैसे लगाना चाहिए. यह चर्चा छात्रों, निवेशकों और आर्थिक समझ बढ़ाने वाले हर व्यक्ति के लिए बेहद उपयोगी और व्यावहारिक इनसाइट्स से भरी हुई है.