Begin typing your search...

क्या 9 साल की लड़की मां बन सकती है? महिला अफसर के Viral Video पर मचा बवाल! एक्सपर्ट ने क्या कहा

हरियाणा से जुड़े एक मामले ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है, जिसमें एक महिला अफसर ने 9 साल की बच्ची के गर्भवती होने और आरोपी के रूप में 11 साल के सगे भाई का दावा किया है. इस पर लोगों के मन में सवाल उठे कि क्या इतनी कम उम्र में प्रेग्नेंसी संभव है. डॉक्टरों के मुताबिक यह बेहद दुर्लभ स्थिति है, जो अर्ली प्यूबर्टी में ही हो सकती है. ऐसी स्थिति स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होती है और अक्सर गंभीर अपराध की ओर इशारा करती है.

क्या 9 साल की लड़की मां बन सकती है? महिला अफसर के Viral Video पर मचा बवाल! एक्सपर्ट ने क्या कहा
X
( Image Source:  @RADHIKA_INF- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Jan 2026 5:07 PM IST

इन दिनों सोशल मीडिया पर हरियाणा से जुड़ा एक मामला ज़बरदस्त चर्चा में है. इस केस को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. मामला तब और गंभीर हो गया जब एक महिला अफसर गीता ने दावा किया कि हाल ही में उनके पास ऐसा केस आया, जिसमें 9 साल की एक बच्ची गर्भवती पाई गई, और उसे गर्भवती करने वाला कोई बाहर का व्यक्ति नहीं बल्कि उसका 11 साल का सगा भाई बताया गया. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो आया दो सवाल यूजर्स को परेशान करने लगा कि क्या नौ साल की लड़की को पीरियड्स आते हैं तो वहीं दूसरा जब कहा गया कि आरोपी कोई और नहीं उसका सगा भाई 11 साल का है तो हल्ला मचा कि क्या 11 साल के लड़के के पास इतना स्पर्म काउंट होता है कि किसी बच्चे को जन्म दे सकता है.

इस दावे के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोग हैरानी जता रहे हैं कि जब दोनों भाई-बहन नाबालिग हैं तो ऐसा कैसे संभव है? इसी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं और चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या 9 साल की उम्र में किसी लड़की को पीरियड आ सकता है और क्या वह मां बन सकती है? वहीं दूसरा अहम सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर लड़का सिर्फ 11 साल का है, तो क्या वह जैविक रूप से किसी को गर्भवती कर सकता है? इन सवालों ने लोगों को परेशान कर दिया है और सच जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है. आइए इस खबर से जुड़े इन तमाम सवालों के वैज्ञानिक और वास्तविक पहलुओं को समझते हैं.

क्या 9 साल की बच्ची मां बन सकती है?

स्टेट मिरर हिंदी ने इस विषय पर डॉक्टर देव राज राय से बात की है, जो आईएम के जनरल सेकेट्ररी रह चुके हैं. इस विषय पर उन्होंने बताया कि यह दुर्लभ से दुर्लभ मामले में हो सकता है, जिसे अर्ली प्यूबर्टी कहते हैं. पहले के समय में 14 साल के बाद पीरियड्स होते थे, लेकिन अब खानपान से लेकर लाइफस्टाइल तक बदलने के कारण 11 साल में लड़कियों को पीरियड्स होने लगे हैं और कई बार 9-10 साल की उम्र में भी हो सकते हैं.

डॉक्टर देव राज राय के मुताबिक, 9 साल की उम्र में प्रेग्नेंसी तभी संभव हो सकती है जब बच्ची में अर्ली प्यूबर्टी (Precocious Puberty) शुरू हो चुकी हो, यानी बहुत कम उम्र में पीरियड्स आ गए हों और किसी तरह शुक्राणु का संपर्क हुआ हो. सामान्य तौर पर 8 साल से पहले स्तनों का विकास, प्यूबिक हेयर और माहवारी शुरू होना अर्ली प्यूबर्टी कहलाता है, जिसके पीछे हार्मोनल गड़बड़ी, ब्रेन या थायरॉयड से जुड़ी बीमारियाँ, मोटापा, पर्यावरणीय कारण या पारिवारिक इतिहास हो सकता है.

इस उम्र में गर्भ ठहरना बेहद खतरनाक माना जाता है, क्योंकि बच्ची का शरीर और मानसिक स्थिति गर्भ के लिए तैयार नहीं होती, साथ ही ऐसे अधिकांश मामलों में यह यौन शोषण का गंभीर संकेत होता है, जो कानूनी अपराध है. अगर 8–9 साल की बच्ची में अचानक ऐसे शारीरिक बदलाव दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से जांच जरूरी है, ताकि समय रहते इलाज और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

लड़कियों को कितने साल में आता है पीरियड?

लड़कियों में पीरियड (मासिक धर्म) आना यौवनारंभ (Puberty) का हिस्सा होता है. आमतौर पर लड़कियों को 10 से 15 साल की उम्र के बीच पहली बार पीरियड आता है. भारत में औसत उम्र 11 से 13 साल मानी जाती है, लेकिन यह शरीर, पोषण, आनुवंशिक कारणों और वातावरण पर निर्भर करता है. आजकल कुछ मामलों में हार्मोनल बदलाव, बेहतर पोषण या मोटापे की वजह से 8–9 साल की उम्र में भी पीरियड शुरू हो सकता है, जिसे Early Puberty कहा जाता है.

वायरलहरियाणा न्‍यूज
अगला लेख