Begin typing your search...
Chattarpur Mandir: 3 बजे से शुरु होता है माता का श्रृंगार, दक्षिण भारत से मंगाया जाता है फूल
नवरात्रों में दिल्ली के छत्तरपुर स्थित आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में माता के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं....यहां माता का स्वरूप देखते ही बनता है। दरअसल मां कात्यायनी के श्रृंगार के लिए यहां रोजाना दक्षिण भारत से खास हर रंगों के फूलों से बनी माला मंगवाई जाती है। यहां खास तौर पर माता का श्रृंगार रोज आपको अलग-अलग देखने मिलता है।