भारत (India) में त्योहारों का मज़ा ही अलग है. खासकर होली (Holi) और दिवाली (Diwali) जैसे त्यौहार देशभर में रंग और रौनक फैलाते हैं. दिवाली के समय पूरे देश में दीयों की जगमगाहट, मिठाइयों की खुशबू और खुशियों भरे चेहरे देखने को मिलते हैं. यह त्यौहार मुख्य रूप से राम जी के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या (Ayodhya) लौटने की खुशी में मनाया जाता है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष (Secular) देश है, जहां सभी धर्म के लोग आपस में मिल-जुलकर रहते हैं और अपने-अपने त्योहारों को मनाते हैं. इसी संदर्भ में सवाल उठता है कि क्या मुसलमान (Muslims) भी दिवाली मना सकते हैं और क्या इस्लाम (Islam) में इसकी अनुमति है?