Begin typing your search...

Budget 2026 स्पेशल: सोना-चांदी क्यों बन गए निवेशकों का डर और भरोसा दोनों?

X
Gold Silver Price Hike | Gold Silver Rate | Budget 2026 | Sharad Kohli Explained Budget | Interview
संजीव चौहान
By: संजीव चौहान

Published on: 30 Jan 2026 3:22 PM

भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में पिछले तीन–चार महीनों से सोना और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड रफ्तार से बढ़ रही हैं. अर्थशास्त्री यह तो समझते हैं कि दाम क्यों उछल रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह तेजी आखिर थमेगी कब और कैसे? बजट 2026 से पहले किए गए एक बेबाक इंटरव्यू में देश के जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ. शरद कोहली ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है. उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर सोना-चांदी की कीमतों में उछाल के पीछे कौन-से आर्थिक और राजनीतिक कारण काम कर रहे हैं और किस मोड़ पर जाकर इसमें गिरावट आ सकती है. स्टेट मिरर हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में डॉ. कोहली ने यह भी संकेत दिए कि भारत कब विकसित देशों की श्रेणी में पहुंच सकता है और दुनिया की राजनीति में एक ताकतवर लेकिन अस्थिर नेतृत्व के कमजोर पड़ने से कैसे सोने-चांदी के बाजार को राहत मिल सकती है.