Begin typing your search...

‘घर कब आओगे’ को रीक्रिएट करने पर Anu Malik का इमोशनल रिएक्शन, बोले- आत्मा से समझौता नहीं किया

X
Border 2 के ICONIC Song Ghar Kab Aaoge पर क्या बोले Anu Malik? | Sunny Deol | Javed Akhtar
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 24 Jan 2026 11:50 AM

फिल्म बॉर्डर 2 के लिए सुपरहिट गाना “संदेसे आते हैं” को नए अंदाज़ में “घर कब आओगे (संदेसे आते हैं 2.0)” के रूप में रीक्रिएट किया गया है. इस पर संगीतकार अनु मलिक ने कहा कि यह गाना देशभक्ति और सैनिकों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे दोबारा बनाना बड़ी ज़िम्मेदारी थी. उन्होंने बताया कि नए वर्ज़न में पुराने गाने की आत्मा को बनाए रखते हुए नई पीढ़ी के हिसाब से संगीत और भावनाओं को पेश किया गया है.


bollywood
अगला लेख