Begin typing your search...

घर के अंदर कत्‍लेआम, अलमारी में छिपे बच्‍चों ने बुलाई पुलिस; भारतीय मूल के शख्‍स ने बीवी और तीन रिश्‍तेदारों को मार दी गोली

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग के दौरान बच्चों ने अलमारी में छिपकर पुलिस को सूचना दी.

us Georgia Indian family murder case
X
( Image Source:  facebook/meenu.dogra.79 )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 24 Jan 2026 1:05 PM IST

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भारतीय महिला और उसके तीन रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस खूनी वारदात को महिला के पति ने ही अंजाम दिया. गोलीबारी के दौरान घर में मौजूद तीन बच्चे जान बचाने के लिए अलमारी (क्लोसेट) में छिप गए. बाद में उन्हीं में से एक बच्चे ने हिम्मत दिखाकर इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच सकी.

यह घटना शुक्रवार तड़के करीब 2:30 बजे लॉरेंसविल शहर (अटलांटा के पास) के ब्रुक आइवी कोर्ट इलाके में हुई. पुलिस को 911 पर कॉल मिली कि एक घर में गोलीबारी हुई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर चार वयस्कों के शव पड़े थे. सभी की मौत गोली लगने से हुई थी.

मरने वालों की पहचान

स्थानीय मीडिया और पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 51 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है. मारे गए लोगों में उसकी पत्नी मीमू डोगरा (43) के अलावा तीन रिश्तेदार गौरव कुमार (33), निधि चंदर (37), हरीश चंदर (38) शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि यह घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी प्रतीत होती है, हालांकि पूरे मामले की जांच अभी जारी है.

बच्चों की सूझबूझ ने बचाई जान

घटना के वक्त घर में तीन बच्चे भी मौजूद थे. जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, बच्चे डर के मारे अलमारी में छिप गए. पुलिस के मुताबिक, उन्हीं में से एक बच्चे ने किसी तरह फोन कर इमरजेंसी सर्विस को सूचना दी. बच्चों को कोई चोट नहीं आई और बाद में उन्हें परिवार के एक अन्य सदस्य की देखरेख में सौंप दिया गया है.

भारतीय दूतावास ने जताया शोक

अटलांटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी करते हुए कहा: “हम इस दुखद गोलीबारी की घटना से बेहद व्यथित हैं, जिसमें एक भारतीय नागरिक की भी मौत हुई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जा रही है.”

आरोपी गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में केस

पुलिस ने आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं, जिनमें शामिल हैं फेलोनी मर्डर, मेलिस मर्डर,

एग्रेवेटेड असॉल्ट और बच्चों के साथ क्रूरता. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि यह साफ हो सके कि गोलीबारी के पीछे असल वजह क्या थी.

प्रवासी भारतीयों में डर का माहौल

इस वारदात के बाद अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय में दहशत और शोक का माहौल है. लोग इसे घरेलू हिंसा का सबसे भयावह उदाहरण बता रहे हैं. प्रवासी भारतीय संगठनों ने भी पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है और बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसने एक पति को अपने ही परिवार पर गोली चलाने के लिए मजबूर कर दिया.

crimeवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख