किससे इतना डरते हैं जनाब! दावोस में बुलेटप्रूफ जैकेट पहने दिखे आसिम मुनीर, यूजर्स बोले - इमरान खान को जेल में डालकर मजे ले रहा
दावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पाक आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर का बुलेटप्रूफ जैकेट पहने वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर हत्या की धमकी जैसे कमेंट्स ने सनसनी मचा दी है. वायरल वीडियो में वह बुलेटप्रूफ जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. क्या उन्हें हत्या का डर सता रहा है?
स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में जहां दुनिया के बड़े कारोबारी, राजनेता और पॉलिसी मेकर्स ग्लोबल इकॉनमी पर मंथन किया. इस बैठक में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर एक अलग ही वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. दावोस से सामने आए एक वीडियो में आसिम मुनीर बुलेटप्रूफ जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं, क्या पाकिस्तानी सेना प्रमुख को हत्या का डर सता रहा है? इतना नहीं, मुनीर को लेकर जो यूजर्स कमेंट कर रहे हैं, वो चौंकाने वाले भी हैं और खतरनाक भी. मुनीर को लेकर जिस तरह की कमेंट सोशल मीडिया पर है, उसकी आप कल्पना नहीं कर सकते. जानिए पूरी कहानी.
दावोस WEF में क्यों चर्चा में आए आसिम मुनीर?
स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2026 में दुनिया के ताकतवर नेता और कारोबारी जुटे हैं. इसी मंच पर पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गए. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जनरल आसिम मुनीर काले रंग की बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए हैं, जबकि उनके आसपास मौजूद अन्य डेलिगेट्स सामान्य कपड़ों में नजर आते हैं. यही दृश्य लोगों का ध्यान खींच रहा है और चर्चाओं को हवा दे रहा है.
सही में मुनीर के जान को खतरा है?
पाकिस्तान इस समय आर्थिक बदहाली, राजनीतिक अस्थिरता और आंतरिक विरोध से जूझ रहा है. इमरान खान की गिरफ्तारी, सेना विरोधी भावनाएं और आतंकी घटनाओं के बीच यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या आसिम मुनीर को किसी हमले की आशंका है?
सोशल मीडिया पर बवाल क्यों?
वीडियो वायरल होते ही X (ट्विटर), फेसबुक और यूट्यूब पर यूजर्स तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. दावोस जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में बुलेटप्रूफ क्यों? क्या पाकिस्तान के अंदर हालात इतने खराब हो चुके हैं? यह सुरक्षा है या सियासी संदेश?
पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में सेना के खिलाफ खुलकर विरोध देखने को मिला है. बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और यहां तक कि पंजाब में भी सेना पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आसिम मुनीर की सुरक्षा को लेकर अलर्ट बढ़ाया गया है.
सेना ने क्यों नहीं जारी किया बयान?
इस मामले पर अब तक पाकिस्तान की सेना या सरकार की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है. यही चुप्पी संदेह को और गहरा कर रही है. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहें हैं, यह चुप्पी क्यों? दरअसल, दावोस WEF जैसे वैश्विक मंच पर बुलेटप्रूफ जैकेट में दिखना केवल सुरक्षा नहीं, बल्कि पाकिस्तान की राजनीतिक और सैन्य अस्थिरता का संकेत भी माना जा रहा है.
इशाक डार का फ्लॉप शो
दरअसल, इस वीडियो में स्विट्जरलैंड में WEF 2026 इवेंट के दौरान पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सैयद आसिम मुनीर दिख रहे हैं. पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार द्वारा सार्वजनिक रूप से शेयर किए गए इस क्लिप का मकसद सीनियर नेताओं को आधिकारिक बैठकों के बाद आराम के पल बिताते हुए दिखाना था. इसके बजाय, इसने सोशल मीडिया पर मजाक और अटकलों की लहर पैदा कर दी. वीडियो फुटेज में डार, प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ, फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान दावोस मीटिंग के दौरान एक साथ दिख रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर का 'डर'
यह पहली बार नहीं है जब मुनीर को बुलेट-प्रूफ कपड़ों में पब्लिक में देखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से मुनीर लगातार डर में जी रहा है और अक्सर या तो बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए या ट्रांसपेरेंट ग्लास क्यूबिकल्स में दिखाई देता है. बता दें कि दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2026 में दुनिया के सबसे ताकतवर बिजनेस और राजनीतिक नेता शामिल हुए थे.
मदरसा छाप! टकले पर टपली बजा
यूजर नाथूराम गोडसे @iNathuramGodse ने एक्स पर अपने रिएक्शन में लिखा है, मदरसा छप ग***. शूटर इसके टकले में टपली में बजा देगा! ढिचकां....! वहीं मिकीपोंटिंग@lallaltopi ने लिखा शूट दैट बास्टर्ड इन हिज हेड. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये तो इमरान खान को जेल में डालकर मजे ले रहा है."
ये तो जंगजू कौम से, फिर डर क्यों?
आदिल @_Adil_Waseem ने लिखा है, ' डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है. यूजर पब्लिक नोज का कहना है कि सोचो क्या कर्म किया है कि इतना भयभीत है, कोई उसे मार न दे. कहीं उसके बातों की रिकॉर्डिंग तो नहीं हो रही है. जबकि दधीचि नाम के यूजर ने लिखा है, ये तो दधीचि तो जंगजू कौम के मुल्क से आता है, फिर डर किस बात की?
खामोश मुजाहिद ने का कहना है कि इसका एक ही इलाज है कि इस जानवर के सिर में गोली मार दो. ठीक वैसे ही जैसे इस्लामाबाद में प्रदर्शनकारियों पर इसकी सेना ने फायरिंग की थी.





