आरोही मिम 3 मिनट 24 सेकेंड MMS वायरल वीडियो विवाद: लिंक पर क्लिक से पहले जान लें सच्चाई, वरना पड़ सकते हैं बड़े खतरे में
Arohi Mim MMS Viral Video Controversy : आरोही मिम के MMS वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल है. जानिए सच्चाई क्या है, लिंक पर क्लिक करना कितना खतरनाक हो सकता है. ऐसा करने से पहले जान लें जरूरी बात. वरना, आप भी हो सकते हैं फेक कंटेंट और साइबर ट्रैप का शिकार.
Arohi Mim MMS Viral Video Controversy : भारत में सोशल मीडिया अब चाय की टपरी से लेकर मेट्रो तक चर्चा का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है. कभी कोई रील वायरल होती है, तो कभी किसी मीम से पूरा इंटरनेट हिल जाता है. एक बार फिर बांग्लादेशी एक्ट्रेस आरोही मीम का एमएमएस वायरल वीडियो सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसको लेकर जबरदस्त हलचल मची हुई है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि इससे जुड़े लिंक पर क्लिक करने से पहले सच्चाई जान लें. नहीं तो आपके दरवाजे पर मुसीबत दस्तक दे सकती है.
व्हाट्सऐप फॉरवर्ड, इंस्टाग्राम रील्स और टेलीग्राम लिंक के जरिए दावा किया जा रहा है कि आरोही मिम से जुड़ा एक विवादित वीडियो सामने आया हैत्र. सवाल यह है कि क्या ये वीडियो असली है या सिर्फ व्यूज और ट्रैफिक बटोरने की साजिश है?
दरअसल, डिजिटल इंडिया के दौर में जहां एक क्लिक पर सब कुछ मिल जाता है, वहीं फेक लिंक, मॉर्फ्ड वीडियो और साइबर फ्रॉड भी उतनी ही तेजी से फैल रहे हैं. ऐसे में बिना सच्चाई जाने किसी वायरल लिंक पर क्लिक करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. इस रिपोर्ट में जानिए आरोही मिम वायरल वीडियो विवाद की पूरी हकीकत. ताकि आप अफवाह और सच के फर्क को पहचान सकें.
ऐसे समझें - आरोही मिम वायरल MMS वीडियो विवाद
हाल ही में X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर कुछ लिंक और हेडलाइन सामने आईं, जिनमें दावा किया गया था कि यूजर को आरोही मिम का एक खुलासा करने वाला प्राइवेट वीडियो मिलेगा. सच यह है कि इसका नया प्राइवेट वीडियो अभी तक कहीं नहीं मिला. ऐसे किसी वीडियो का कोई सबूत सोशल मीडिया पर नहीं हैं. ज्यादातर मामलों में, ये 'MMS' दावे क्लिकबेट या डीपफेक होते हैं, जिन्हें गलत इरादे वाले लोग एडल्ट साइट्स या स्कैम पेजों पर ट्रैफिक लाने के लिए बनाते हैं. इस तरह की कई अफवाहें महिला पब्लिक हस्तियों की प्रतिष्ठा खराब करने या 'अभी देखें' लिंक के जरिए मैलवेयर फैलाने का काम करती हैं.
प्राइवेसी, सहमति और जोखिम
आरोही मीम एमएमएस वीडियो विवाद मामले में यूजर्स को सावधानी बरतने की जरूरत इसलिए है कि इंटरनेट पर लगाए गए कानूनी और नैतिक सीमाओं को याद रखना भी बहुत जरूरी है. ऐसा इसलिए कि बिना सहमति के प्राइवेट कंटेंट को शेयर करना, खोजना या फॉरवर्ड करना, भले ही वह अफवाह हो, प्राइवेसी का उल्लंघन है. IT और साइबर अपराध कानूनों के तहत ऐसा करना आपराधिक मामला है.
डेटा चोरी, बैंक अकाउंट खाली होने का खतरा
'क्लिकबेट' का जाल 'वायरल लीक' का वादा करने वाले अधिकांश लिंक फिशिंग हमलों के गेटवे होते हैं. इन पर क्लिक करने से डेटा चोरी में आपके सोशल मीडिया अकाउंट या बैंक डिटेल्स तक अनधिकृत पहुंच शामिल हो सकती है. यह आपके स्मार्टफोन या PC पर अपने आप स्पाइवेयर डाउनलोड कर देता है.
डीपफेक खतरे
जैसे-जैसे AI टेक्नोलॉजीएडवांस्ड हो रही है, यूजर को फेक वीडियो ज्यादा असली लगने लगे हैं. सनसनीखेज कंटेंट पर विश्वास करने या उसे शेयर करने से पहले सोर्स की जांच करना बहुत जरूरी है.
खुद को ऐसे रखें सुरक्षित
डिस्कशन थ्रेड्स में मिलने वाले किसी भी अजीब दिखने वाले ‘bit.ly’ या छोटे URL पर क्लिक करने से बचें. अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि कोई कंटेंट गलत जानकारी या बिना सहमति वाली तस्वीरों के तौर पर फैलाया जा रहा है, तो उसे तुरंत प्लेटफॉर्म को रिपोर्ट करना चाहिए. वायरल' गॉसिप साइट्स के बजाय, उस व्यक्ति की पड़ताल करें, जिसने इसे वायरल कियाहै.
आरोही मिम कौन?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोही मिम एक बांग्लादेशी सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं. वह अपने देश में एक उभरती हुई अभिनेत्री और मॉडल हैं. उन्हें अपने टिकटॉक वीडियो से प्रसिद्धि मिली और उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं. वह कई नाटकों और संगीत वीडियो में भी दिखाई दी हैं. यह इन्फ्लुएंसर आमतौर पर अपने चैनल और सोशल मीडिया पेजों पर फैशन और एक्टिंग से संबंधित कंटेंट पोस्ट करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.





