रास्ते में खड़ा कपल, इंतजार करता पेंगुइन, नए Viral वीडियो पर यूजर्स बोले- तुम लोगों का हो गया हो तो मैं निकलूं फिर
सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जो पेंगुइन से जुड़ा है. नहीं-नहीं ये वो वाली वीडियो नहीं है, जिसमें यह पक्षी अपने ग्रुप को छोड़ दूसरे रास्ते पर चला जाता है. बल्कि यह एक प्यारा वीडिया है, जिसमें रास्ते में कपल खड़ा होता है, जिसके हटने का पेंगुइन इंतजार करता है.
सोशल मीडिया पर पेंगुइन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. लेकिन इस बीच एक नए पेंगुइन वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया है. दरअसल इस वीडियो में पेंगुइन कपल का रास्ते में से हटने का इंतजार करता नजर आता है. अब लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
वहीं, कमेंट सेक्शन में भी बाढ़ आ गई है. जहां एक यूजर ने लिखा ' पेंगुइन बी लाइक तुम लोगों का हो गया हो तो मैं निकलूं फिर. इस वीडियो पर मिलियन्स से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. यानी लोगों को यह क्लिप काफी पसंद आ रही है.
वायरल हुआ पेंगुइन का नया वीडियो
वीडियो में एक कपल बर्फ पर खड़ा दिखाई देता है. तभी उनके सामने से एक पेंगुइन आता है और उनके रास्ते में रुक जाता है. खास बात यह है कि पेंगुइन आमतौर पर इंसानों द्वारा बनाए गए ‘पेंगुइन हाईवे’ का इस्तेमाल करते हैं, ताकि बिना रुकावट अपने रास्ते पर चल सकें. इस बार भी पेंगुइन उसी रास्ते पर था, लेकिन इंसानों के खड़े होने के कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रहा था. पेंगुइन ने हड़बड़ी नहीं दिखाई, बल्कि शांत खड़ा होकर इंतजार करता रहा, जैसे वह उम्मीद कर रहा हो कि लोग उसे रास्ता देंगे.
इंसान और पेंगुइन के बीच प्यारा पल
कपल ने जब पेंगुइन को देखा, तो वे मुस्कुराए और धीरे से साइड हो गए. जैसे ही रास्ता साफ हुआ, पेंगुइन अपने अंदाज़ में आगे बढ़ गया. यह छोटा सा पल इतना प्यारा था कि कैमरे में कैद होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है.
यूजर्स के दिल छू गए कमेंट्स
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दिलचस्प और भावुक प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने मज़ाक में लिखा, “अगर पेंगुइन जैसा तुम लोगों का हो गया हो तो मैं निकलूं फिर.” एक यूजर ने कहा, “सच में कितने प्यारे लगते हैं पेंगुइन, इन्हें देखकर मन खुश हो जाता है.” वहीं किसी ने इसे “ओह सो स्वीट” कहा, तो किसी ने लिखा, “अब तो इंसानों से भी ज्यादा मानवता इनमें दिखती है.”





