Begin typing your search...

गांव में मजदूरी से लेकर लुटियंस दिल्‍ली के सियासी गलियारों तक - मनोज तिवारी का सफर Unfiltered

X
जीतेंद्र चौहान
By: जीतेंद्र चौहान

Updated on: 24 Jan 2026 12:27 PM IST

नेता, अभिनेता और गायक मनोज तिवारी ने तो खुद के बारे में कई बार बातें की हैं, लेकिन स्‍टेट मिरर हिंदी के साथ विशेष पॉडकास्‍ट में जो खुलासे उन्‍होंने किए हैं, वैसा शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. इस विशेष बातचीत में मनोज तिवारी ने बताया कि कैसे उन्‍हें सिनेमा और क्रिकेट का चस्‍का लगा. गांव की बात कर भावुक हो जाने वाले मनोज ने ऐसा किस्‍सा सुनाया जिसे सुनकर आज यकीन कर पाना मुश्किल है. देखिए मनोज तिवारी ये यह खास बातचीत जिसमें उन्‍होंने अपनी पर्सनल लाइफ, भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री और सियासत पर खुलकर बात की और अपनी बेबाक राय भी रखी.