Begin typing your search...

मेरा नहाते हुए वीडियो बनाया! हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान भड़कीं अपर्णा यादव, पत्रकारों पर निजता भंग करने का आरोप

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अपर्णा यादव हरिद्वार के वीआईपी घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचीं, जहां एक विवाद खड़ा हो गया. स्नान के बाद पत्रकारों द्वारा निजी जीवन और तलाक से जुड़े सवाल पूछे जाने पर अपर्णा भड़क उठीं. उन्होंने आरोप लगाया कि स्नान के दौरान जबरन वीडियो बनाया गया, जो महिला की निजता का उल्लंघन है. स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बीच में आना पड़ा.

मेरा नहाते हुए वीडियो बनाया! हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान भड़कीं अपर्णा यादव, पत्रकारों पर निजता भंग करने का आरोप
X
( Image Source:  X: @SachinGuptaUP )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Jan 2026 2:43 PM IST

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अपर्णा यादव हरिद्वार पहुंची थी. वे गंगा में स्नान करने यूपी सिंचाई विभाग के वीआईपी घाट पर गईं. यह घाट खास लोगों के लिए होता है, जहां आम जनता आसानी से नहीं जा पाती. अपर्णा यादव अकेले ही वहां पहुंचीं। उनके साथ कोई परिवार का सदस्य नहीं था. स्नान करने के बाद जैसे ही वे घाट से निकल रही थीं, वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे बातचीत शुरू कर दी. पत्रकारों ने उनके निजी जीवन से जुड़े सवाल पूछे, खासकर तलाक को लेकर.

ये सवाल सुनकर अपर्णा यादव काफी नाराज हो गईं और भड़क उठी. उन्होंने पत्रकारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी गंगा स्नान करते समय जबरन वीडियो बना लिया. अपर्णा ने कहा कि यह काम गलत है, क्योंकि किसी महिला का नहाते वक्त वीडियो बनाना उनकी निजता का उल्लंघन है. इस दौरान कुछ देर के लिए वहां तनाव की स्थिति बन गई. सुरक्षा कर्मी अलर्ट हो गए और उन्होंने छाते की मदद से अपर्णा को बचाने की कोशिश की. अपर्णा ने अपने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि इन पत्रकारों की फोटो खींचो, क्योंकि इन्होंने मेरी निजी क्षणों में वीडियो बनाया है.

अमित शाह से करनी थी मुलाकत

बताया जा रहा है कि अपर्णा यादव हरिद्वार इसलिए आई थीं क्योंकि वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलना चाहती थी. अमित शाह उस समय उत्तराखंड दौरे पर थे. अपर्णा ने पतंजलि में स्वामी रामदेव से मुलाकात तो कर ली, लेकिन अमित शाह से उनकी बात नहीं हो पाई. इसी बीच वे गंगा स्नान के लिए वीआईपी घाट पर पहुंच गईं. अपर्णा यादव एक प्रमुख राजनीतिक चेहरा हैं. वे मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं. पहले वे समाजवादी पार्टी से जुड़ी थीं और उसकी टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं. साल 2022 में उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली अभी वे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं.

तलाक पर बटोरी सुर्खियां

अपर्णा का उत्तराखंड से भी गहरा नाता है, क्योंकि उनके माता-पिता मूल रूप से उत्तरकाशी के रहने वाले हैं. हाल ही में अपर्णा तलाक को लेकर लाइमलाइट में रही. 19 जनवरी 2026 को प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट डाले, जिसमें उन्होंने अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने अपर्णा को स्वार्थी, झूठी बताया और कहा कि उन्होंने उनके परिवार के रिश्तों को बर्बाद कर दिया. प्रतीक ने साफ लिखा कि वे अपर्णा से तलाक ले रहे हैं और जल्द अलग हो जाएंगे. इस पोस्ट के बाद यूपी की सियासत में हलचल मच गई, क्योंकि अपर्णा पहले समाजवादी पार्टी से जुड़ी थीं और अब भाजपा में हैं.

अपर्णा यादव का जवाब क्या है?

अपर्णा यादव ने इस पूरे मामले पर कई बार बयान दिए हैं. उन्होंने इसे साजिश बताया है और कहा कि कुछ लोग जानबूझकर उनके और प्रतीक के बीच दूरियां बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. अपर्णा का कहना है कि उनके और प्रतीक के बीच सब कुछ ठीक है, रिश्ता मजबूत है. उन्होंने कहा, 'मैं डरने वाली नहीं हूं साजिश रचने वालों की पहचान हो गई है, बस इंतजार कीजिए.' तलाक की अफवाहों को उन्होंने निराधार और झूठ बताया है.

Viral Videoउत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख