बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के साथ ही बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी के अंदर बड़े फेरबदल की तैयारी चल रही है, जिसमें कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने नए चेहरों और कुछ पूर्व सांसदों (Ex-MPs) को मौका देने का फैसला किया है. बीजेपी ने 125 विधानसभा सीटों से फीडबैक इकट्ठा किया है - इनमें 110 वे सीटें हैं जहां पार्टी ने पिछली बार चुनाव लड़ा था, जबकि 15 नई सीटों को इस बार विशेष समीक्षा के तहत रखा गया है. इस फीडबैक के आधार पर उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक हाल ही में दिल्ली में हुई, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व ने अंतिम मुहर लगा दी.