Mohan Singh Bisht Exclusive Interview: दिल्ली के करावल नगर से बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट से State Mirror ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में अबकी बार बीजेपी की सरकार बनेगी, यह तय है. इस बार का चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. मोदी है तो मुमकिन है. बीजेपी विधायक ने कहा कि केजरीवाल की सरकार ने 10 सालों में क्या किया है, यह साफ दिखाई दे रहा है. जनता मान चुकी है कि परिवर्तन आवश्यक है. इस बार बीजेपी की सरकार आएगी. मोहन बिष्ट ने कहा कि हमारी सरकार आने पर कई ऐसी योजनाएं लागू होंगी, जिनसे जनता को राहत मिलेगी. पिछले 10 साल में दिल्ली की जनता की जनता के साथ जो अन्याय हुआ था, उसे हम रोकने का काम करेंगे. हमारी विधानसभा के साथ AAP सरकार ने सौतेला व्यवहार किया. उन्होंने और क्या कुछ कहा है, देखें यह वीडियो...