Begin typing your search...

बिना तेरे न इक पल हो...जब दिल्ली के दिल में धड़के Zubeen- देखिए Video

X
Zubin Da tribute | Assam Cultural Event | Zubeen Garg Honored Ahead of Birthday | NRD Group | Delhi
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 17 Nov 2025 6:23 PM IST

दिल्ली में असम के दिग्गज गायक और संगीतकार जूबिन गर्ग को समर्पित एक भावुक और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वो भी उनके जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले. यह कार्यक्रम श्रीमंत शंकरदेव भवन में हुआ, जिसे NRD ग्रुप और Assam Live 24 ने मिलकर आयोजित किया. इस आयोजन ने राजधानी में असम की समृद्ध संगीत और सांस्कृतिक विरासत का रंग घोल दिया. कार्यक्रम में जूबिन गर्ग के जीवन, सफर और विरासत पर आधारित एक विशेष बहुभाषी पुस्तक का आधिकारिक विमोचन किया गया. इस मौके पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर रॉबिन हिबु, कानूनी विशेषज्ञ ऋषिकेश रॉय, और संगीत व फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रमुख कलाकार मौजूद रहे. शीर्ष कलाकारों ने जूबिन गर्ग के लोकप्रिय और यादगार गीतों को फिर से प्रस्तुत किया, वहीं सांस्कृतिक समूहों ने असम के पारंपरिक नृत्य रूपों की अद्भुत प्रस्तुति देकर पूरे स्थल को ‘मिनी असम’ में बदल दिया.