Begin typing your search...

बिहार की नीतीश सरकार के सामने कौन-सी होंगी सबसे बड़ी चुनौतियां? जानें वरिष्ठ पत्रकार मुकेश बाल योगी से

X
Bihar Cabinet Expansion | Nittish Kumar | NDA | Bihar Govt Formation | Anand Mishra | Analysis

बिहार में चुनावी घमासान का फैसला एनडीए के पक्ष में आने के बाद अब सत्ता गठन की हलचल तेज़ हो गई है. नई सरकार बनाने से लेकर विभागों के बंटवारे तक, पटना की सियासत इन दिनों बैठकों और रणनीतियों से गुलज़ार है. एनडीए गठबंधन के उच्चस्तरीय नेताओं के बीच मंत्रिमंडल की संरचना, मंत्रालयों के आवंटन और सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले को लेकर लगातार मंथन जारी है. इसी राजनीतिक हलचल और अंदरूनी तैयारियों को समझने के लिए स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (क्राइम इन्वेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने पटना में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार मुकेश बाल योगी से खास बातचीत की. उन्होंने सरकार गठन की टाइमलाइन, संभावित चेहरों, विभागों के वितरण और गठबंधन के भीतर की बातचीत से जुड़े कई अहम सवालों पर विस्तार से जानकारी दी.