बिहार में चुनावी घमासान का फैसला एनडीए के पक्ष में आने के बाद अब सत्ता गठन की हलचल तेज़ हो गई है. नई सरकार बनाने से लेकर विभागों के बंटवारे तक, पटना की सियासत इन दिनों बैठकों और रणनीतियों से गुलज़ार है. एनडीए गठबंधन के उच्चस्तरीय नेताओं के बीच मंत्रिमंडल की संरचना, मंत्रालयों के आवंटन और सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले को लेकर लगातार मंथन जारी है. इसी राजनीतिक हलचल और अंदरूनी तैयारियों को समझने के लिए स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (क्राइम इन्वेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने पटना में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार मुकेश बाल योगी से खास बातचीत की. उन्होंने सरकार गठन की टाइमलाइन, संभावित चेहरों, विभागों के वितरण और गठबंधन के भीतर की बातचीत से जुड़े कई अहम सवालों पर विस्तार से जानकारी दी.