Begin typing your search...

दरभंगा से गया और मिथिलांचल से मगध तक... दो-चरणीय चुनाव में कौन-सी सीटें बदल सकती हैं बिहार की तस्वीर?

X
Bihar Election 2025 | Who Will Win Phase 1 & 2? | NDA vs Mahagathbandhan | BJP | RJD | JDU

दो अहम तारीखें -6 और 11 नवंबर, बिहार की राजनीति की दिशा तय करेंगी. इस दो-चरणीय चुनाव में हर वोट की अहमियत है और यह तय करेगा कि राज्य में सत्ता का पल्ला किसके हाथ में जाएगा. पहले चरण में किस क्षेत्र में NDA मजबूत दिख रहा है और कहां महागठबंधन अपना दबदबा बनाए रख सकता है, इसे लेकर राजनीतिक विश्लेषक लगातार मत के रुझान और जमीन पर हालात का आंकलन कर रहे हैं. दरभंगा से गया और मिथिलांचल से मगध तक, हर क्षेत्र में चुनावी रंग बदल सकता है. यह वीडियो आपको बताएगा कि कौन से जिले और विधानसभा क्षेत्र नतीजों को झुका सकते हैं और किस इलाके में किस गठबंधन की पकड़ मजबूत है. सीट डेटा, ज़मीनी हकीकत और एक्सपर्ट इनसाइट्स के साथ जानें कि ये दो-चरणीय चुनाव बिहार की राजनीति को कैसे आकार देंगे...