इस इंटरव्यू में ओवैसी, गठबंधन और असली मुसलमान-हिंदू की राजनीति पर खुली चर्चा हुई. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि असली पहचान टोपी या तिलक से नहीं, सोच और काम से तय होती है. बिहार के गठबंधन, लालू यादव की राजनीति और ओवैसी की भूमिका पर दिलचस्प जवाब दिए गए. जानिए कौन है ‘असली टोपी वाला’?