Begin typing your search...

लालू यादव से लेकर रामविलास पासवान तक, हर सरकार का भरोसेमंद... सूरजभान सिंह की अंडरवर्ल्ड से सत्ता तक की कहानी

X
Surajbhan Singh | From Gangster to Parliament | Crimes, Power & Politics of Bihar | Untold Story

Surajbhan Singh- वो नाम, जिसने बिहार की राजनीति में ताकत, खौफ और अपराध का ऐसा ताना-बाना बुना कि सत्ता भी उसके सामने झुकती नज़र आई. एक कॉलेज-टाइम गैंगस्टर से लेकर सांसद की कुर्सी तक का यह सफर सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि सत्ता, जाति-बल और क्राइम नेटवर्क का खेल था, जिसने बिहार की पूरी व्यवस्था को हिला कर रख दिया. इस वीडियो में हम बताएंगे कि कैसे कई हत्या के मामलों और खतरनाक आरोपों के बीच भी सूरजभान सिंह ने राजनीति में एंट्री की, कैसे बड़े राजनीतिक दलों ने उसे सुरक्षा दी, और कैसे उसने बेगूसराय के कोयला कारोबार, ज़मीन विवादों और गैंग वार्स को अपने प्रभाव का हथियार बनाया. Lalu Yadav, Nitish Kumar और Ram Vilas Paswan जैसे बड़े नेताओं से उसके रिश्ते और जातीय समीकरणों ने उसे ऐसे अवसर दिए जिसके बल पर उसने जेल के अंदर बैठकर भी चुनाव मैनेज किए.