Begin typing your search...

कौन है Osama Shahab, जिसे रघुनाथपुर से RJD ने दिया टिकट? जानिए लालू यादव का दांव कितना होगा असरदार

X
Osama Shahab | RJD Candidate Raghunathpur | Shahabuddin | Lalu Prasad Yadav | Bihar Election

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नए राजनीतिक घटनाक्रम सामने आए हैं. दिवंगत सांसद शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को आगामी चुनाव में हिस्सा लेने के लिए पार्टी का आधिकारिक सिंबल प्रदान कर दिया गया है. यह फैसला राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने लिया है, जो रघुनाथपुर सीट पर पार्टी के समर्थन और शाहबुद्दीन की राजनीतिक विरासत को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. ओसामा शहाब रघुनाथपुर सीट से RJD के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. शाहबुद्दीन बिहार राजनीति के एक प्रभावशाली चेहरे थे, जिन्होंने स्थानीय राजनीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और रघुनाथपुर क्षेत्र में उनका मजबूत राजनीतिक आधार था. उनके निधन के बाद इस क्षेत्र में एक राजनीतिक खालीपन उत्पन्न हुआ था, जिसे अब पार्टी उनके बेटे के माध्यम से भरना चाहती है. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इस कदम के जरिए RJD स्थानीय जातिगत समीकरणों को संतुलित करते हुए पुराने समर्थकों और नए मतदाताओं दोनों का ध्यान खींचने का प्रयास कर रही है.