बिहार विधानसभा चुनाव 2025 सिर्फ राजनेताओं तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स ने भी सियासी मैदान में अपनी एंट्री कर दी है. इस चुनाव में स्टार पावर और जनता की जातिगत समीकरण दोनों ही काउंट कर रहे हैं. भाजपा ने पवन सिंह के मजबूत पॉपुलैरिटी और स्टारडम का फायदा उठाते हुए पार्टी में शामिल किया. वहीं, खेसारी लाल यादव की राजनीतिक झुकाव आरजेडी और तेजस्वी यादव की ओर है, जिससे इस गठबंधन को और भी ताकत मिली है. इसी तरह, अभिनेत्री अक्षरा सिंह का राजनीतिक चर्चा में उभरना और मैथिली ठाकुर के संभावित भाजपा कैंडिडेट के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने की खबरें भी सामने आ रही हैं. प्रशांत किशोर के जन सूरज अभियान में रितेश पांडेय की भूमिका भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. चुनाव विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बार 'स्टार पॉलिटिक्स' और जमीनी जातिगत समीकरण दोनों ही बिहार के चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं. स्टार्स की भागीदारी से जनता के बीच नए वोटिंग ट्रेंड्स और सियासी रणनीतियों में बदलाव देखने को मिल सकता है.