बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए हालिया लोक पोल सर्वे में महागठबंधन (MGB) को NDA पर मामूली बढ़त दिखाई दे रही है. तेजस्वी यादव के रोजगार और विकास एजेंडे ने युवाओं और महिलाओं को आकर्षित किया, जबकि नीतीश कुमार और बीजेपी की वेलफेयर योजनाओं का असर सीमित दिख रहा है. जानें सीटों और वोट प्रतिशत का गणित, गठबंधन रणनीति और चुनावी माहौल की पूरी रिपोर्ट.