भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, 12 ज्योतिर्लिंगों में छठा स्थान रखता है और महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित है. यह सह्याद्रि पर्वत पर स्थापित है और शिव पुराण में इसका उल्लेख मिलता है. कहा जाता है कि इसका संबंध कुंभकरण के पुत्र भीम से है. यहां श्रद्धापूर्वक पूजा करने से भक्तों को पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है.