प्रयागराज के महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है. हर बार की तरह इस बार भी कई ऐसे बाबा नजर आ रहे हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जैसे कोई आईआईटी वाले बाबा हैं तो कोई कांटे वाले. वहीं कुछ बाबाओं की गाड़ियां भी देखने वालों का ध्यान खींच रही हैं. जैसे कोई बाबा 50 साल पुरानी एंबेसेडर से तो कोई ई-रिक्शा लेकर पहुंचे हैं. एक बाबा तो शानदार हार्ले डेविडसन बाइक लेकर पहुंचे हैं. वहीं एक बाबा ने तो अपनी गाड़ी को महाकाल मंदिर जैसा बना रखा है.