सपा नेता आज़म खान ने बसपा प्रमुख मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “हम मायावती जी का सम्मान करते हैं, और अगर मीडिया के ज़रिए उन्हें कोई ऐसी बात पता चली जिससे उन्हें दुख पहुंचा हो, तो मुझे उसका अफसोस है.” आज़म खान ने आगे कहा, “अगर मुझे उनसे मिलना होता, तो वह केवल राजनीतिक कारणों से नहीं होता- हम नैतिक या सामाजिक कारणों से भी मिल सकते थे. जब भी ज़रूरत पड़ेगी, हम मिल सकते हैं. मैं उनका धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मेरे बारे में ऐसी कोई बात नहीं कही जिससे मुझे ठेस पहुंचे.”