एशिया कप 2025 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल में खेला जाएगा. टीम इंडिया मजबूत मानी जा रही है, लेकिन कुछ अहम गलतियां उसकी जीत की राह में रोड़ा बन सकती हैं. इस टूर्नामेंट में भारत की फील्डिंग का सबसे कमजोर पहलू सामने आया है. जी हां, करीब सभी मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े हैं. फाइनल में ये गलती नहीं चलेगी. दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास खेल नहीं दिखा सका है, इस पर भी काम करने की जरूरत है. भारत को सतर्क रहना होगा ताकि ऐतिहासिक खिताबी मुकाबले में हार का सामना न करना पड़े.