एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस मैच में बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार पारियां खेलीं. दोनों ने तेज और आक्रामक अंदाज में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. विशेष रूप से अंतिम ओवरों में उनके आक्रमण ने विपक्षी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और भारत ने मैच आसानी से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को और मजबूत किया.