धीरज चड्ढा और विधायक नसीम सोलंकी के बीच हुई विवादित बातचीत में असंसदीय भाषा और व्यक्तिगत आरोपों की भरमार रही. धीरज ने क्षेत्र में अलाव न जलाने और कंबल वितरण न होने का आरोप लगाया. वहीं, विधायक ने तमीज से बात करने को कहा. BJP ने धीरज को पार्टी से दूरी बनाते हुए अपने नेता होने से इनकार कर दिया है.