Begin typing your search...

SIR के दौरान क्‍या दबाव में जा रही बीएलओ की जान? सिस्टम पर सवाल, घर-घर वेरिफिकेशन का बोझ बना जानलेवा!

X
BLO On SIR | Special Intensive Revision | UP News | Voter List | Election Commission of India | News
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 27 Nov 2025 10:59 AM

देश के 12 राज्यों में एसआईआर का काम लगातार जारी है. लेकिन यूपी में बीएलओ की मौत और बढ़ते दबाव को लेकर कई बड़े सवाल अब उठने लगे हैं. लखनऊ में बीएलओ की संदिग्ध मौत और नोएडा में एक टीचर द्वारा दबाव में इस्तीफा देने की घटना ने पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक बीएलओ पर आखिर कितने तरह का काम का बोझ होता है? एक दिन में औसतन कितने घंटे वह किस प्रकार का काम करते हैं? घर-घर जाकर वेरिफिकेशन करते समय कौन सी सबसे बड़ी दिक्कतें सामने आती हैं और आखिर मौत को गले क्यों लगा रहे हैं? इन्हीं सवालों को लेकर हमने बीएएलओ से खास बातचीत की है.


SIR
अगला लेख