Begin typing your search...

अमेरिका के Golden Doom के आगे इजरायल का आयरन डोम भी पड़ जाएगा फीका

X
US Golden Dome vs Israel Iron Dome: Donald Trump AI Shield China, Russia | Israel Defense Shaken
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 22 May 2025 3:56 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक महत्त्वाकांक्षी और तकनीकी दृष्टि से अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली गोल्डन डोम प्रोजेक्ट की घोषणा की. इस परियोजना की अनुमानित लागत 175 बिलियन डॉलर है और इसका लक्ष्य अमेरिका को चीन, रूस जैसे महाशक्तियों से उत्पन्न खतरों से सुरक्षित रखना है. यह नया सिस्टम इजरायल के आयरन डोम की तुलना में कई गुना अधिक शक्तिशाली और व्यापक माना जा रहा है, जो आने वाले खतरों के मुकाबले अमेरिका की सुरक्षा में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है.