Begin typing your search...
महापुरुष JP की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पर अड़े अखिलेश तो यूपी सरकार ने ही कराई व्यवस्था; देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सियासती जंग छिड़ गई है, ये जंग चुनावी नहीं बल्कि अपने आप को महापुरुष जय प्रकाश नारायण के बेहद करीब बताने की है, जताने की कोशिश कि लोकनायक जयप्रकाश नाराययण सिर्फ हमारे है, ये सभी ने देखा जेपी के नाम पर खूब राजनीति होती रही है, किसी को फायदा तो किसी को नुकसान लेकिन ये जिन्न फिर से यूपी की सत्ता में उठ खड़ा हुआ है.